मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘धार्मिक असहमति का माहौल पैदा करने वाली ताकतों से बचें’

समराला, 10 मार्च (निस) आज बदले हालात को देखते हुए सिखों में धार्मिक रूप से असहमति का माहौल पैदा करने वाली ताकतों से बचने की जरूरत है। ऐसे माहौल से दूर रहकर पंथ की तरक्की के लिए काम करना चाहिए।...
Advertisement

समराला, 10 मार्च (निस)

आज बदले हालात को देखते हुए सिखों में धार्मिक रूप से असहमति का माहौल पैदा करने वाली ताकतों से बचने की जरूरत है। ऐसे माहौल से दूर रहकर पंथ की तरक्की के लिए काम करना चाहिए। यह बात सोमवार को लुधियाना देहाती-2 के जिला जत्थेदार, जत्थेदार जसमेल सिंह बाैंदली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने तख्त श्री केसगढ़ साहिब के नव नियुक्त जत्थेदार, सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज द्वारा जत्थेदार के रूप में सेवा संभालने पर उन्हें बधाई दी और सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सिंह साहिब द्वारा ऐसे हालात में सेवा संभालना पंथक दृष्टि से चढ़दी कला वाला निर्णय है। बाैंदली ने कहा कि हम सभी को जत्थेदार के संदेश से सहमति जताकर धार्मिक रूप से सिखों में असहमति का माहौल खत्म कर, पंथ की चढ़दी कला के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Show comments