संगरूर, 30 सितंबर (निस)
बाबा फक्कर दास की याद को समर्पित गांव धीमानवाली में आयोजित तीन दिवसीय 52वें ग्रैंड कबड्डी कप के आखिरी दिन पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने विजेताओं को अपने विवेकाधीन कोटे से 21 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर स्पीकर संधवां ने कहा कि खिलाड़ियों को बिना किसी सिफारिश के नौकरियां देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य खेल के साथ-साथ अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस मौके पर उन्होंने गांव में 10 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक लाइब्रेरी बनाने की भी घोषणा की। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और कबड्डी प्रेमी मौजूद थे।