बठिंडा, 8 जनवरी (निस)
स्थानीय एनएफएल टाउनशिप के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मचारियों पर कुछ युवकों ने हैड पंप की हत्थियों व डंडों से हमला कर दिया, जिससे एक कर्मचारी हरविंदर सिंह निवासी भुच्चो खुर्द गंभीर घायल हो गया। लोगों को आता देख हमलावर युवक फरार हो गये। प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ युवक एनएफएल टाउनशिप में घुसने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें वहां तैनात सुरक्षा कर्मचारियों ने रोक दिया। इसके बाद वह युवक हैडपंप की हत्थियां व डंडे लेकर आ गये और सुरक्षा कर्मचारियों पर हमला कर दिया।