बठिंडा (निस) : जिला पुलिस ने दो मामलों में एटीएम तोड़ने व लूटपाट करने वाले गिरोहों के सदस्यों जिनमें एक दंपति भी शामिल है को गिरफ्तार किया है। एसएसपी भूपिन्दर जीत विर्क, एसपी गुरविंदर सिंह संघा, डीएसपी देहाती दविन्द्र सिंह, एस आई जसविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में गिरोह का सरगना राजविंदर सिंह निवासी बुढलाडे वाला के अतिरिक्त मेजर सिंह, नामदेव सिंह, सिकंदर सिंह और दो नाबालिग बालक शामिल हैं। इनके विरूद्ध थाना नंदगढ़ में मामला दर्ज है। आरोपियों ने माना है कि वह एटीएम तोड़कर उनमें से रुपये निकाल लेते थे। इनसे 1 लाख 47 हजार रुपये नकद, कार, एक मोटरसाइकिल, एयर पोस्टल, तीन ए सी व अन्य सामान बरामद किया गया है।
लोसर पर्व सामूहिक रूप से न मनाने का आग्रह
रामपुर बुशहर (निस) : जाड समलिड भिक्षुणी मठ, पोंडा (महिला शिक्षण केन्द्र) के संस्थापक, प्रमुख व अाध्यात्मिक गुरू लोछेन टुल्कु रिन्पोंछे ने किन्नौर जिलावासियों के नाम अपने संदेश में आग्रह किया है कि किन्नौर जिला विशेष कर ऊपरी किन्नौर के लोगों से आग्रह किया है कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले लोसर पर्व को सामूहिक रूप से न मनाएं। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व कोविड-19 वैश्विक महामारी की चपेट में है और हमारे किन्नौर जिला में भी दिन-प्रतिदिन कोविड के मामलों में वृृद्वि हो रही है जिसका मुख्य कारण सामूहिक सामाजिक आयोजन है। रिन्पोंछे ने लोगों से लोसर पर्व अपने घर पर परिवार के सदस्यों के साथ ही मनाने का आग्रह किया है।