लुधियाना, 21 अगस्त (निस)
महामारी कोरोना वायरस के चल रहे भयंकर दौर के दौरान आज भी स्थानीय सिविल अस्पताल में आशा वर्करों की हड़ताल जारी रही । प्रदर्शनकारियों ने सिविल अस्पताल परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए । प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री वहां आकर उनसे मिलें और उनकी मांगें स्वीकार करें। उनकी मुख्य मांगों में कोरोना से निपटने के लिए उन द्वारा किये जा रहे कार्य के लिए उनको विशेष इंसेंटिव दिया जाना , हरियाणा सरकार की तर्ज पर वेतन व उनकी सेवायें नियमित किया जाना है ।