मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मानसा ग्रेनेड हमले में अर्श डल्ला का हाथ

संगरूर, 12 नवंबर (निस) पंजाब पुलिस ने मानसा ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी शिमला सिंह को गिरफ्तार कर अर्श डल्ला के आतंकी नेटवर्क को एक और झटका दिया है। काउंटर इंटेलिजेंस (सी.आई.) बठिंडा और मानसा पुलिस की संयुक्त टीम ने...
Advertisement

संगरूर, 12 नवंबर (निस)

पंजाब पुलिस ने मानसा ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी शिमला सिंह को गिरफ्तार कर अर्श डल्ला के आतंकी नेटवर्क को एक और झटका दिया है। काउंटर इंटेलिजेंस (सी.आई.) बठिंडा और मानसा पुलिस की संयुक्त टीम ने शिमला सिंह को मानसा के खोखर रोड से गिरफ्तार किया। शिमला सिंह ने इस हमले में अपनी भूमिका कबूलते हुए बताया कि उसने अर्श डल्ला के निर्देश पर 26 अक्तूबर, 2024 को मानसा के सिरसा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर ग्रेनेड फेंका था। हमले के बाद पेट्रोल पंप के मालिक को एक धमकी भरी कॉल भी आई थी, जिसमें 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। शिमला सिंह ने गुरप्रीत सिंह हरी नौ उर्फ भोडी की हत्या में भी शूटरों को मदद दी थी, जिन्हें हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। डीजीपी गौरव यादव ने इस सफलता की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments