चंडीगढ़, 23 सितंबर (एजेंसी)
पंजाब मंत्रिमंडल ने बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2020-21 से विभिन्न नर्सिंग पाठ्यक्रमों की शुल्क संरचना में संशोधन के लिए अपनी मंजूरी दी। एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सीय शिक्षा और इससे जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए यह निर्णय लिया गया। एएनएम कोर्स की फीस सरकारी संस्थानों में 5,000 से बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रति वर्ष और निजी संस्थानों में 14,375 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये प्रति वर्ष करने का प्रस्ताव है। सरकारी संस्थानों में बीएससी नर्सिंग (बेसिक) और बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) कोर्स के शुल्क में कोई वृद्धि नहीं होगी, जोकि 40,000 रुपये प्रति वर्ष है। हालांकि, निजी संस्थानों में इसे 40,250 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रति वर्ष करने का प्रस्ताव है। समिति ने सरकारी संस्थानों में एमएससी (नर्सिंग) पाठ्यक्रम
शुल्क में कोई वृद्धि का प्रस्ताव नहीं दिया गया था।