ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नशा विरोधी यात्रा मात्र राजनीतिक नाटक : खन्ना

संगरूर (निस) : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ यात्रा को केवल एक राजनीतिक नाटक करार देते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता केवल दिखावे में लगे...
Advertisement

संगरूर (निस) :

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ यात्रा को केवल एक राजनीतिक नाटक करार देते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता केवल दिखावे में लगे हैं और उनके पास नशा छोड़वाने के कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं। खन्ना ने कहा कि जबरन इकट्ठा किए गए बुजुर्गों और महिलाओं के हाथों में तख्तियां देने से नशा मुक्त पंजाब नहीं बन सकता। सरकार को नशा छोड़ने वाले युवाओं के लिए रोजगार और पुनर्वास की ठोस योजना बनानी चाहिए, जिससे वे नशा छोड़ने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को भी दयनीय बताया और कहा कि रोजाना बढ़ती हत्याओं और गुंडागर्दी के बीच पुलिस भी बेबस नजर आ रही है। खन्ना ने आम आदमी पार्टी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि आगामी चुनावों में जनता पार्टी को सबक सिखाएगी।

Advertisement

Advertisement