अजनाला की घटना के बाद से पंजाब पुलिस के राडार पर है अमृतपाल : The Dainik Tribune

सही वक्त का इंतज़ार...!

अजनाला की घटना के बाद से पंजाब पुलिस के राडार पर है अमृतपाल

अजनाला की घटना के बाद से पंजाब पुलिस के राडार पर है अमृतपाल

जालंधर के मेहतपुर गांव में शनिवार को खालिस्तानी कार्यकर्ता अमृतपाल सिंह के सहयोगियों की गिरफ्तारी के दौरान तैनात पुलिस। -एजेंसी

जुपिंदरजीत सिंह/ ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 18 मार्च

खालिस्तानी कार्यकर्ता अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने ऐसे समय में गिरफ्तार करने का अभियान चलाया है जब कानून व्यवस्था को लेकर वह लगातार बैकफुट पर है। प्रदेश पुलिस एक तरफ जहां सिख बंदियों की रिहाई को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा दिये जा रहे धरने प्रदर्शन और विरोध का सामना कर रही है, वहीं अमृतपाल द्वारा खालिस्तानी समर्थकों के साथ अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोलकर कई पुलिस वालों को घायल करने वाली घटना के बाद उसे लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

इतना ही नहीं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने खुलेआम पुलिस, राज्य सरकार और यहां तक कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी धमकी दे डाली थी।

पुलिस की मुश्किल

देखा जाये तो बीते कुछ दिन पंजाब पुलिस के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं, क्योंकि कई मामलों के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब की जेल से (कथित तौर पर) एक टीवी चैनल को लगातार दो इंटरव्यू देकर पुलिस और जेल प्रशासन को सीधे तौर पर चुनौती देने का काम किया था।

पुलिस की दूसरी मुसीबत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से जुड़ी हुयी है। गायक मूसेवाला की हत्या का एक साल पूरा होने पर रविवार को उनकी पहली पुण्यतिथि मनाने के लिए हजारों लोग उनके गांव मूसा में इकट्ठा होने लगे हैं।

ऐसे में अमृतपाल के खिलाफ पुलिस अभियान के दौरान राज्य में इंटरनेट सेवाओं का निलंबन काम आ सकता है। सरकारी आदेश के मुताबिक पंजाब में इंटरनेट सेवाएं रविवार दोपहर तक निलंबित रहेंगी।

थार में घूमेंगे बलकार सिद्धू

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह और चरण कौर ने पंजाब विधानसभा के बाहर धरना देकर बेटे की हत्या की जांच पूरी न होने को लेकर भगवंत मान सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी। ऐसे में अधिकारियों की चिंता है कि सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि पर गांव मूसा में पहुंचने वाली उनके प्रशंसकों और चाहने वालों की भीड़ मौजूदा आप सरकार के लिये मुश्किलें खड़ी कर सकती है। सिद्धू मूसेवाला के परिजन और समर्थक पहले से ही वांछित न्याय न मिलने के कारण सरकार से नाराज चल रहे हैं। सरकार के रवैये से नाराज सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार ने ऐलान किया है कि वे बेटे की पुण्यतिथि पर उसी कार में घूमेंगे, जिसमें उसकी हत्या की गई थी।

आलोचनाओं का सामना कर रहे पंजाब प्रशासन के सामने अमृतपाल बड़ी चुनौती बन गया था। पुलिस के सामने मुश्किल थी कि कैसे उसे शहीद का दर्जा दिये बगैर नियंत्रण में लिया जाये। पुलिस को चिंता यह भी थी कि इस मामले में कोई भी चूक पंजाब को खतरनाक स्थिति में धकेलने का काम कर सकती थी। इसलिये पुलिस ने अब तक अमृतपाल पर कोई कार्रवाई नहीं की थी लेकिन अजनाला पुलिस स्टेशन का नियंत्रण अमृतपाल को लेने देने वाली घटना के बाद प्रशासन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था, जिससे उसपर चौतरफा दबाव बढ़ रहा था।

पंजाब में आतंकवाद पर सफलतापूर्वक अंकुश लगाने वाली हार्ड-टास्क फोर्स के रूप में पहचानी जाने वाली पंजाब पुलिस की छवि इन विवादों के कारण बुरी तरह प्रभावित हो रही थी। इसी के चलते पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।

पटियाला में हाई अलर्ट:

संगरूर (निस): अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिये चलाये अभियान के बाद पंजाब के बाकी हिस्सों की तरह पटियाला भी हाई अलर्ट पर रखा गया है और दोपहर बाद पटियाला में पंजाब पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। शहर की कई जगहों पर चेकिंग की जा रही है।

राजपुरा में फ्लैग मार्च, अमन की अपील

राजपुरा (निस):पंजाब पुलिस की ओर से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथियों को गिरफ्तार करने के बाद इलाके में किसी प्रकार की अनहोनी घटना को रोकने के लिये पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, जो टाउन के टाहली वाला चौक से शुरू होकर मुख्य बाजारों व गलियों से होता हुआ टाहली वाला चौक पर ही समाप्त हुआ। इसमेें भारी संख्या में सिटी व सदर पुलिस के अधिकारी व अर्ध सैनिक बल के जवान में शामिल हुये। डीएसपी सुरिंदर मोहन ने कहा कि राजपुरा के लोगों की सुरक्षा व आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिये फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, उन्होने कहा कि किसी भी अफवाह पर विशवास नहीं करे, शांति बनाये रखें।

गुरु के बंदे कभी भागते नहीं: राजा वडिंग

संगरूर (निस) : ‘वारिस पंजाब दे’ जत्थेबंदी के मुखिया अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग का ट्वीट सामने आया। इसमें उन्होंने कहा कि गुरु के सच्चे सिख कभी भागते नहीं हैं। भले ही पंजाब पुलिस मजबूरी में अपना काम कर रही है। राजा वडिंग ने अपने ट्वीट के जरिए पंजाब के सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की‌।

अमृलपाल डरपोक और बुजदिल: बिट्टू

लुधियाना (निस): लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, जो अलगाववादी अमृतपाल सिंह के कट्टर आलोचक हैं और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे,उन्होंने उसे और उसके समर्थकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के लिए भागने की कोशिश करने पर तंज कसा है। उन्होंने उसे याद दिलाया कि कैसे वह भोले-भाले और बिना सोचे-समझे युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाता आ रहा था। बिट्टू के अनुसार अमृतपाल खुद को गिरफ़्तारी से बचाने के लिए भागता फिर रहा है लेकिन अन्य लोगों को अपने प्राणों की आहूति देने के लिए उकसा रहा था।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All