मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अकाली दल पूरी तरह एकजुट : हरसिमरत

बरनाला, 26 जून (निस) शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की ओर से गत दिवस चंडीगढ़ में बुलाई बैठक में शामिल होने की बजाय पार्टी के एक धड़े की ओर से जालंधर में समानांतर बैठक अायोजित की गई। इस...
Advertisement

बरनाला, 26 जून (निस)

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की ओर से गत दिवस चंडीगढ़ में बुलाई बैठक में शामिल होने की बजाय पार्टी के एक धड़े की ओर से जालंधर में समानांतर बैठक अायोजित की गई। इस बैठक को पार्टी में बगावत के तौर पर देखा जा रहा है। जालंधर में हुई बैठक में सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह रखड़ा, जागीर कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, किरणजोत कौर सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। इस बैठक में चंदूमाजरा ने कहा था कि जालंधर उपचुनाव के बाद वह तय करेंगे कि आगामी रणनीति क्या रहेगी। बैठक में इन नेताओं ने सुखबीर बादल से पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने को कहा था। उन्हों‌ने कहा कि सुखबीर बादल वर्करों की भी बात सुनें।

Advertisement

इधर, बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने कहा है कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ पिट्ठू अकाली दल को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हरसिमरत ने कहा कि 117 नेताओं में से केवल 5 नेता सुखबीर बादल के खिलाफ हैं जबकि 112 नेता पार्टी और सुखबीर बादल के साथ खड़े हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल का जनाधार इस बार काफी प्रभावित हुआ है। पार्टी को पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से केवल एक लोकसभा सीट पर विजय हासिल हुई है। इसके बाद से पार्टी में बगावती सुर उठने लगे हैं।

Advertisement
Show comments