मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अग्रवाल परिवार मिलन समारोह व भजन संध्या का आयोजन

राजपुरा, 17 जुलाई (निस) अग्रवाल सभा राजपुरा की ओर से अग्रवाल परिवार मिलन समारोह का आयोजन करण फार्म पैलेस में किया गया जिसमें विधायक नीना मित्तल ने परिवार सहित पहुंच कर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर भजन संध्या...
श्री खाटू शाम का आशीर्वााद लेने के बाद विधायक के परिवार को सम्मानित करते अग्रवाल समाज के लोग। -निस
Advertisement

राजपुरा, 17 जुलाई (निस)

अग्रवाल सभा राजपुरा की ओर से अग्रवाल परिवार मिलन समारोह का आयोजन करण फार्म पैलेस में किया गया जिसमें विधायक नीना मित्तल ने परिवार सहित पहुंच कर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायक अादित्य गोयल ने श्री खाटू शाम एवं बाला जी के भजनों से समां बांध दिया। विधायक नीना मित्तल ने अग्रवाल सभा को शाम बाबा का दरबार सजाने के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे राजपुरा में अग्रवाल भवन बनाने की मांग को जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगी और विश्वास दिलाया कि इसी साल अग्रवाल भवन का निर्माण हो जायेगा। इस मौके पर अग्रवाल सभा के महासचिव पंकज गोयल ने बताया कि अग्रवाल सभा हमेशा धार्मिक समारोह तो करवाती है और इसके अलावा रक्तदान शिविर और समाज भलाई के अन्य कार्य भी करते रहते हैं। परिवार मिलन समारोह करवाया गया है, उसमें कोशिश रहती है कि समाज के सभी लोग पहुंचे। वहीं, विधायक नीना मित्तल भी परिवार के साथ पहुंची हैं। इस मौके पर विधायक के पति अजय मित्तल, लवीश मित्तल, अग्रवाल सभा के प्रधान जगदीश गुप्ता, शैली गुप्ता, पटेल कालेज के प्रधान रमन जैन, समाज सेवी राधे शाम गुप्ता, कोआर्डीनेटर सोनू कक्कड़, शाम सुंदर वधवा, दविंदर कक्कड़, शिव कुमार जालान, संजीव गोयल, दीपक बंसल समेत गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अग्रवालआयोजनपरिवारसंध्यासमारोह
Show comments