लुधियाना, 21 फरवरी (निस)
आम आदमी पार्टी ने पार्टी नेताओं और वर्करों पर कथित रूप से झूठे मामले दर्ज करने के विरुद्ध आज भी जगरांव में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व विपक्ष की उपनेता एवं जगरांव से विधायक श्रीमती सर्वजीत कौर माणूके ने किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है। जगरांव नगर कौंसिल चुनाव में देखा गया कि ईवीएम की तारीखों में गड़बड़ी थी, कई मशीनों की सील से छेड़छाड़ सपष्ट दिख रही थी। मतों के बहुत अंतर के दृष्टिगत जब पुनः मतगणना की मांग की गई तो जगरांव के उपमंडल अधिकारी व पुलिस ने पुनः मतगणना की बजाय उन्हें डराना-धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के मतगणना एजोेंटो से जबरन हस्ताक्षर करवाये गये। मतगणना के अगले दिन पता चला कि पुलिस ने उन (माणूके) सहित आप के कई वर्करों झूठे मामले दर्ज कर दिये।