मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पर्स छीनने में नाकाम रहने पर बदमाश ने बच्चे पर ताना चाकू

बरनाला, 6 जुलाई (निस) बाजाखाना रोड पर एक महिला से पर्स छीनने की कोशिश की गई, विफल रहने पर उसके बच्चे पर आरोपी ने चाकू तान दिया। राहगीरों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। बताया गया है कि लूट की...
Advertisement

बरनाला, 6 जुलाई (निस)

बाजाखाना रोड पर एक महिला से पर्स छीनने की कोशिश की गई, विफल रहने पर उसके बच्चे पर आरोपी ने चाकू तान दिया। राहगीरों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। बताया गया है कि लूट की नीयत से एक्टिवा सवार युवक महिला का पीछा करने लगा। इस दौरान मौका पाकर युवक ने ड्रेन के पास महिला का पर्स छीनने की कोशिश की। महिला ने बहादुरी दिखाते हुए पर्स देने से साफ मना कर दिया। इस युवक भड़क गया तथा पर्स न देने पर महिला के बच्चे पर चाकू तान दिया। आरोपी उसे धमकियां देने लगा कि अगर उसे पर्स न दिया गया तो वह बच्चे को नुकसान पहुंचा देगा। इस दौरान महिला बुरी तरह से घबरा गई, वह सोचने लगी कि किस तरह से लुटेरे से अपने बच्चे को बताए। इस दौरान वहां से एक पीआरटीसी की बस गुजर रही थी, बस के चालक ने जब आरोपी को देखा कि उसने बच्चे पर चाकू ताना हुआ तो तो उसने बस की फेट मारकर लुटेरे को गिरा दिया। इस दौरान ड्राइवर, कंडक्टर बस से उतरे, सवारियां भी उतर गईं। सभी ने आरोपी की जमकर धुनाई की। आरोपी की पहचान संदीप कुमार गांव कैरे के तौर पर हुई है जिसे लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments