मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बरनाला अस्पताल और स्कूलों में स्टाफ की कमी दूर करें: ढिल्लों

बरनाला, 24 फरवरी (निस) विधानसभा सत्र के दौरान हलका बरनाला से विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने बरनाला जिले में सरकारी स्कूलों और सिविल अस्पताल से जुड़ी समस्याएं उठाईं। विधायक ढिल्लों ने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल...
विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों
Advertisement

बरनाला, 24 फरवरी (निस)

विधानसभा सत्र के दौरान हलका बरनाला से विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने बरनाला जिले में सरकारी स्कूलों और सिविल अस्पताल से जुड़ी समस्याएं उठाईं। विधायक ढिल्लों ने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल की कमी के कारण पढ़ाई में दिक्कत आ रही है, वहीं सिविल अस्पताल में नर्सों और स्टाफ की कमी भी गंभीर समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बरनाला सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ानी चाहिए और अस्पतालों में सुविधाएं प्रदान की जाएं। इसके अलावा, जच्चा-बच्चा वार्ड में नर्सरी स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, जिससे उनकी जेब पर भी असर पड़ रहा है। विधायक ढिल्लों ने अपील की कि स्टाफ की कमी को जल्द दूर किया जाए। बरनाला जिले में सरकारी स्कूलों में 47 प्रिंसिपल की पदों में से सिर्फ 11 ही कार्यरत हैं और 43 हेडमास्टर के पदों में से 15 ही कार्यरत हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments