संगरूर, 3 सितंबर (निस)
पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने नशा भगाइए, जवानी बचाइए मुहिम के तहत कोटकपूरा विधानसभा के गांव चमेली में लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि जिसके घर या आसपास के घरों में कोई भी नशा पीड़ित है, उसको उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाएं। जो नशे के सौदागर हैं,उनकी जानकारी पुलिस को दी जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने गांव चमेली में रविवार सुबह जागरूक करते हुए कहा कि यदि उनका बच्चा व पति नशे का सेवन करना शुरू किया है तो इसे छिपाए नहीं, क्योंकि जितना लोग बदनामी के डर से अपने बच्चे या पति के नशा करने की बात छिपाएंगे, वह उतना ज्यादा ही नशे में डूबता जाएगा। नशा व्यक्ति का पूरा जीवन बर्बाद कर देता है।
संधवा ने कहा कि हम यह न सोचे कि हमारा परिवार नशे से बचा है, बल्कि यह सोचें कि हमें सभी को नशे से बचाना है। उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे में सरकारी सिस्टम अकेले कुछ नहीं कर सकता। इसमें सभी का सहयोग बहुत ही जरूरी है।जिसमें नशे के कारण उनका परिवार का सदस्य भी नहीं रहा और उनकी आर्थिक स्थिति भी बदहाल हो गई। बहुत कुछ सोच-समझकर उन्होंने पंजाब को नशामुक्त करने के लिए नशा भगाइए, जवानी बचाइए मुहिम शुरू की है, ताकि हम सभी मिलकर पंजाब को नशामुक्त बना सकें और एक रंगला पंजाब बना सकें।