बठिंडा (विकास कौशल/निस)
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथियों को पकड़ने के लिए पूरे प्रदेश में बृहस्पतिवार को ताबड़तोड़ छापे मारे। पंजाब के एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि गैंगस्टर सुक्खा की हत्या के बाद पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया हैं। उन्होंने बताया कि गोल्डी बराड़ के खिलाफ अभियान में 1000 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गयी। बठिंडा में एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना के नेतृत्व में पुलिस की 30 टीमों ने 81 ठिकानों पर छापे मारे। प्राप्त जानकारी के अनुसार छापों के दौरान 2500 से अिधक पुलिसकर्मियों की 625 टीमों ने कार्रवाई की जिसमें एक व्यक्ति को पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया गया, जबकि 30 को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। गौर हो कि गोल्डी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी है। उसके खिलाफ 16 अन्य मामले भी दर्ज हैं।