ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अधिग्रहीत की जाने वाली जमीन को छूट देने के लिए सैंकड़ों करोड़ के घोटाले में ‘आप’ संलिप्त

बोले- पार्टी 31 को ग्लाडा कार्यालय के बाहर करेगी विरोध प्रदर्शन
शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल मंगलवार को लुधियाना में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए। -अश्विनी धीमान
Advertisement

लुधियाना, 20 मई (निस)

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने लुधियाना शहर के आसपास के गांवों में जमीन के अधिग्रहण में छूट देने के लिए जमीन के मालिकों को पिछली तारीख में जमीन उपयोग परिवर्तन (सीएलयू) हासिल करने की अनुमति देकर सैकड़ों करोड़ रुपये का घोटाला किया है।

Advertisement

यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे समय में जब सरकार बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान नहीं कर पा रही है, उसने लुधियाना से सटे गांवों में 24,311 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है, जबकि जमीन अधिग्रहण नोटिस जारी होने के बाद भी वे अपनी जमीन नही बेच पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह घोटाला मोहाली सहित अन्य शहरों में भी चल रहा है, जहां आप सरकार ने पहले अधिग्रहीत 6000 एकड़ जमीन को विकसित करने में असमर्थता के बावजूद अधिग्रहण नोटिस जारी किए हैं।

सुखबीर बादल ने कहा कि राज्य के इतिहास में पहले कभी ऐसा नही हुआ है। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की लूट को किसी कीमत पर सफल नही होने देंगे। अकाली दल किसानों की सहमति के बिना किसी भी जमीन का अधिग्रहण नही होने देगा। उन्होंने घोषणा की कि पार्टी 31 मई को ग्लाडा के मुख्य प्रशासक के कार्यालय के बाहर एक विशाल विरोध प्रदर्शन करेगी। सुखबीर बादल ने अधिकारियों को इस घोटाले में सहयोगी न बनने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने इस संबंध में अवैध आदेशों का पालन करते हैं, तो उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी। शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने पद की सारी शक्तियों को सरेंडर कर दिया है और अरविंद केजरीवाल के आशीर्वाद से मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन की जोड़ी को पंजाब की सत्ता चलाने की अनुमति दे दी है। उन्होंने हाल ही में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पंजाब लार्ज इन्वेस्टमेंट डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में बाहरी लोगों और केजरीवाल की टीम के सदस्यों की नियुक्तियों का भी हवाला दिया।

हाल ही में पाकिस्तान ड्रोन हमलों को नाकाम करने के लिए उन्होंने सशस्त्र बलों को बधाई दी। सुखबीर बादल ने कहा कि राज्य ड्रोन हमलों का खमियाजा भुगत रहा था, परंतु सशस्त्र बलों की मजबूत रक्षा के कारण ही पंजाब विनाश से बचा है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लुधियाना पश्चिम से शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार परोपकार सिंह घुम्मण डाॅ. दलजीत सिंह चीमा, महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबड़िया सहित कई नेता मौजूद थे।

Advertisement