बठिंडा में आप उम्मीदवार मेहता ने हासिल की जीत
बठिंडा (निस) बठिंडा शहर के सबसे चर्चित माने जा रहे वार्ड नंबर 48 के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पदमजीत सिंह मेहता ने जीत हासिल की है। बठिंडा शहर ही नहीं पूरे पंजाब के लोगों की नजर इस...
Advertisement
बठिंडा (निस)
बठिंडा शहर के सबसे चर्चित माने जा रहे वार्ड नंबर 48 के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पदमजीत सिंह मेहता ने जीत हासिल की है। बठिंडा शहर ही नहीं पूरे पंजाब के लोगों की नजर इस वार्ड पर थी। इस वार्ड के कुल 4167 वोटों में से 2908 वोट पड़े। जिसमें से पदमा मेहता को 1672 वोट, आजाद उम्मीदवार बलविंदर बिंदर को 843 वोट, कांग्रेस के मक्खन ठेकेदार को 181 वोट और अकाली उम्मीदवार विजय कुमार को 92 वोट मिले। किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भारी सुरक्षा इंतजाम किये गये थे। जिला प्रशासन द्वारा दिखायी गयी सख्ती के कारण पूरे दिन शांतिपूर्ण माहौल रहा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

