चंडीगढ़, 21 जनवरी (एजेंसी)
आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा की बाकी 4 सीटों के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी राज्य की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। नयी सूची के अनुसार अमित सिंह मंटो सुजानपुर से, मनजिंदर सिंह लालपुरा खडूरसाहिब से, केएनएस कांग डाखा से और बृंदार कुमार गोयल लहरगागा से चुनाव लड़ेंगे।