संगरुर,1 अक्तूबर (निस)
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी 2 अक्तूबर को पटियाला में विशाल रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। इस शक्ति प्रदर्शन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ‘मिशन स्वस्थ पंजाब’ पर आधारित 550 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के तहत माता कौशल्या सरकारी अस्पताल, पटियाला में आईसीयू सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन की तैयारी में आप नेता और कार्यकर्ताओं के साथ सरकारी अमला भी लगा है। सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर 2000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए राज्यभर से वालंटियरों और लोगों को रैली में लाने के लिये बसों का इंतजाम भी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. बलबीर सिंह, चेतन सिंह जोड़ामाजरा और विधायक अजीतपाल कोहली ने कहा कि रैली आधिकारिक समारोह पर आधारित होगी। पहले चरण में 19 जिला और छह तहसील अस्पतालों एवं 40 सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा। आप सरकार के सत्ता में आने के बाद यह पहला बड़ा आयोजन है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस रैली को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।