राजपुरा (निस)
आम आदमी पार्टी (आप) नेता नीना मित्तल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्म दिवस को समाज सेवा के रूप में मनाने के लिए गांवों में आक्सीजन टैस्ट के लिए 500 ऑक्सीमीटर दिए। आप के राजपुरा मंडल ने ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाकर बुजुर्गों के सांस लेने की प्रक्रिया को जांचा व गांवों में आक्सीजन टैस्ट के लिए ऑक्सीमीटर दिए ताकि उनकी नियमित जांच होती रहे। नीना मितल ने कहा कि पंजाब सरकार कोरोना योद्धाओं के लिए भी तुरंत वित्तीय पैकेज का ऐलान करे। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी जरनैल सिंह, हरचरन सिंह बरसट, सुखविन्द्र सिंह सुखी, लविश मित्तल ने भी अपने विचार रखे।