Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मालेरकोटला के सिख युवक की कनाडा में हत्या

मालेरकोटला, 7 सितंबर (ट्रिन्यू) बुधवार को अल्बर्टा के डाउनटाउन एडमॉन्टन पार्किंग में एक 22 वर्षीय सिख युवक की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पीड़ित की पहचान जश्नदीप सिंह मान के रूप में हुई है, जो...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जश्नदीप सिंह
Advertisement

मालेरकोटला, 7 सितंबर (ट्रिन्यू)

बुधवार को अल्बर्टा के डाउनटाउन एडमॉन्टन पार्किंग में एक 22 वर्षीय सिख युवक की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पीड़ित की पहचान जश्नदीप सिंह मान के रूप में हुई है, जो आठ महीने पहले एक अंतर्राष्ट्रीय छात्र के रूप में कनाडा आया था।

Advertisement

एडमॉन्टन पुलिस ने 40 वर्षीय एडगर व्हिस्कर पर हत्या का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना के बाद संदिग्ध घटनास्थल पर ही रुका रहा। जशनदीप पंजाब के मालेरकोटला जिले के बादला गांव के मूल निवासी थे। माना जा रहा है कि हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार बॉक्स कटर है। आधिकारिक विज्ञप्ति में ईपीएस होमिसाइड सेक्शन के स्टाफ सार्जेंट कॉलिन लीथेम के हवाले से कहा गया कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि दोनों व्यक्ति एक-दूसरे को नहीं जानते थे और यह एक अलग घटना प्रतीत होती है।

Advertisement

पूर्व सरपंच भारपुर सिंह और उनकी पत्नी ने अपने बेटे की मौत की घटनाओं की सिलसिलेवार जांच कनाडाई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि हमलावर को किस बात ने उकसाया कि उसने जशनदीप को हमसे छीनकर हमारी दुनिया बर्बाद कर दी। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रतिनिधि प्रीतपाल कौर बडला के नेतृत्व में निवासियों ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से शव की स्वदेश वापसी में तेजी लाने में मदद करने का आग्रह किया है। फतेहगढ़ साहिब के सांसद डॉ. अमर सिंह बोपाराय ने इस मुद्दे को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के समक्ष उठाने का दावा किया।

Advertisement
×