लुधियाना (निस) : लुधियाना में आज कोरोना से 9 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 381 हो गई है। इनमें 69 राज्य के अन्य जिलों से संबंधित हैं। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि आज महामारी से लुधियाना के जिन मरीजों दम तोड़ा है उनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। आज कोरोना के 171 नये मरीज रिपोर्ट हुए जिनमें 18 अन्य जिलों से संबंधित हैं। इस बीच, पता चला है कि पटियाला के राजेन्द्रा अस्पताल में दम तोड़ने वाले लुधियाना के तीन व्यक्तियों के शव चार दिन वाहन न होने के कारण आज यहां लाये गये।
आज से दुकानों में ऑड-ईवन फॉर्मूला
बहरहाल, अब प्रशासन ने सोमवार से शहर में ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत दुकानें खोलने का फैसला किया है। लुधियाना के उपायुक्त वीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने इस फॉर्मूले के तहत तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों की नम्बर प्लेटें क्रम अनुसार नहीं हैं, उन्हें व्यापारी संगठनों के सहयोग से ठीक किया जा रहा है। यह फॉर्मूला आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लागू नहीं होगा।