चंडीगढ़, 10 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
पंजाब में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के कारण 25 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी के कारण दम तोड़ने वालों की संख्या 3798 तक पहुंच गई है। इस बीच, बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 890 नये केस सामने आये जबकि 1234 लोग ठीक हो गये।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में करीब दो महीने बाद कोरोना के नये मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक दिन में 33,159 लोग्रों के सैंपल लिये गये लेकिन नये मामले कम हो गये हैं। इसके साथ ही ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की मदद वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आने लगी है। राज्य में अब तक प्रभावित लोगों की संख्या 1,23,317 है। इनमें से 1,09,767 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।
होशियारपुर में 36 और पॉजिटिव, एक की मौत
होशियारपुर (निस) : सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि 1964 सैपलों की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद 36 नये पॉजिटिव केस सामने आये। उन्होंने बताया कि एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो जाने से वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 180 हो गई है।
लुधियाना में चार ने तोड़ा दम, 43 नये मामले
लुधियाना (निस) : पंजाब के सबसे बड़े औद्योगिक शहर लुधियाना में शनिवार को कोरोना के 43 नये मरीजों और 4 लोगों का महामारी से दम तोड़ देने की पुष्टि हुई। जिलाधीश वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतकों में तीन लुधियाना से और एक चंडीगढ़ से संबंधित है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार जिले में कोरोना के शिकार होने वालों की संख्या 794 हो गई है जबकि अन्य जिलों व राज्यों से यहां उपचार करवाने आये लेकिन बच न पाने वाले लोगों की 289 की संख्या इनसे अलग है। आज शहर के दम तोड़ने वाले मरीज टैगोर नगर, कोट मंगल सिंह और अम्बेडकर कालोनी से संबधित थे।