चंडीगढ़, 1 जनवरी (ट्रिन्यू)
पंजाब में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 8 और लोगों की मौत हो गई। अमृतसर और लुधियाना में 3-3 और जालंधर, मोहाली में कोरोना से एक-एक मौत हुई। सूबे में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 253 नये केस सामने आए हैं वहीं, 408 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में महामारी के चलते अब तक 5349 लोगों की मौत हो चुकी है।
शनिवार से होगा टीकाकरण का पूर्वाभ्यास
केंद्र सरकार के निर्देश पर पंजाब में शनिवार से कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) होगा। केंद्र सरकार के अनुसार 2 जनवरी तक सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्वाभ्यास पूरा हो जाए ताकि योजना और कार्यान्वयन के बीच जुड़ाव की जांच हो सके और चुनौतियों की पहचान की जा सके। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने यहां एक बयान में बताया कि राज्य सरकार 2 और 3 जनवरी को पटियाला में एक अभियान चलाएगी।