चंडीगढ़, 23 अप्रैल (ट्रिन्यू)
पंजाब में कोरोना के कहर के चलते पिछले एक दिन में वायरस ने 76 आैर लोगों की जान ले ली। इस दौरान प्रदेश में 6762 नये केस सामने आये। प्रदेश में अब तक 8264 लोगों की माैत इस वायरस से हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बीते साल मार्च महीने में श्ाुरू हुई महामारी के कारण प्रदेश में अब तक 3.26 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2.74 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय 43943 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में अमृतसर, लुिधयाना में 8-8, कपूरथला, गुरदासपुर में 7-7, जालंधर, मोहाली और होशियारपुर में 5-5, बठिंडा, पटियाला में 6-6, रोपड़, संगरूर और मुक्तसर में 3-3, नवांशहर, पठानकोट, फरीदकोट और बरनाला में 2-2, फाजिल्का और मानसा में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।