चंडीगढ़, 11 सितंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब में सितंबर के मध्य में ही कोविड पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शिखर छूने लगा है। पिछले 24 घंटे में 2526 नए पॉजिटिव मामले सामने आए जबकि इस दौरान 63 लोगों की मौत भी हुई।
जानकारी के अनुसार पंजाब में कोरोना की वजह से अब तक 2212 मौतें हो चुकी हैं। लुधियाना में आज 18 मरीजों की जान गई। अमृतसर में 3, बठिंडा में 7, होशियारपुर में 5, जालंधर में 8 व बाकी अन्य स्थानों पर हुईं। पंजाब में अब कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 74,616 हो गया है। इनमें 19096 केस एक्टिव हैं। इनमें 79 मरीज वेंटीलेटर पर हैं।
जालंधर में आज 326 नये केस आये जबकि पटियाला में यह आंकड़ा 315 रहा।
पठानकोट में 90 पॉजिटिव, 2 की मौत
पठानकोट (निस) : स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पठानकोट में 90 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए एसएमओ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया की दो लोगों की मृत्यु होने के चलते कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या पठानकोट में 33 हो गई है।
होशियारपुर में 145 नए मरीज, 5 की मौत
होशियारपुर (निस) : सकारात्मक रोगियों के 145 नए मामलों के साथ रोगियों की कुल संख्या 2621 हो गई है जबकि 5 मौतों से मृतकों की कुल संख्या 76 हो गई है। उक्त जानकारी सिविल सजर्न डा. जसवीर सिंह ने दी। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 837 है और 1708 मरीज ठीक हो चुके हैं।
लुधियाना में 18 ने दम तोड़ा, 294 नये मामले
लुधियाना (निस) : लुधियाना में आज कोरोना महामारी से 18 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और 294 नये मामले सामने आये । अब लुधियाना में दम तोड़ने वालों की कुल संख्या 558 हो गई है । यह जानकारी आज शाम सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने दी । उन्होंने बताया कि अब लुधियाना जिला में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 13 हजार 10 हो गई है । उनमें से 10 हजार 633 ( 81.73 % ) ठीक हो चुके हैं । आज कोरोना के जिन मरीजों ने अस्पतालों में दम तोड़ा है उनमें 12 लुधियाना शहर के और शेष फाजिल्का, बरनाला, मुक्तसर, दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल से एक-एक हैं । आज कोरोना से दम तोड़ने वालों में वर्द्धमान धागा मिल के एमडी डीएल शर्मा भी शामिल हैं ।
इस रविवार को नहीं लगेगा कर्फ्यू
चंडीगढ़ (एजेंसी) : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इस रविवार को राज्य में कर्फ्यू लागू नहीं होगा ताकि राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) में उपस्थित होने वाले छात्र, परीक्षा स्थल पर आसानी से पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि हालांकि गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद रहेंगी। कोविड-19 के मद्देनजर रविवार को पंजाब में सभी शहरों में कर्फ्यू लागू रहता है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार के लिए ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार ने ऑक्सीजन सिलेंडर के विनिर्माण और रिफिलिंग की विस्तृत व्यवस्था की है।