होशियारपुर, 24 मार्च (निस)
पुलिस ने विभिन्न जिलों में चोरी व छीना-झपटी की करीब 100 घटनाओं में संलिप्त एक गिरोह के तीन सदस्यों को काबू कर उनसे भारी मात्रा में नकदी व कीमती सामान की बरामदगी की है। आरोपियों से चोरी का सोना कम दाम पर खरीदने वाले ज्वैलर्ज को भी केस में नामजद किया है जो अभी फरार हैं। इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुख ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि बार्ड नंबर 13 टांडा की निवासी वरिंदर कौर पत्नी बलराज सिंह ने पुलिस को बताया था कि जब वो अपनी बहन के घर गई तो चोरों ने उसके घर से 47 हजार रूपये की नकदी, चार तोले सोने के गहने, कीमती सामान आदि चोरी कर ली। पुलिस की एक विशेष टीम ने जांच शुरू की जिसके बाद अनिल कुमार उर्फ रवि, लवप्रीत निवासी बेगोवाल जिला कपूरथला व राजेश मिंटू निवासी मियाणी को काबू किया। इनके खिलाफ पहले भी विभिन्न थानो में 6 मामले दर्ज है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे नशे के लिए चोरी व छीना-झपटी करते हैं। उन्होंने होश्यिारपुर, जालंधर, कपूरथला, भोगपुर आदि स्थानों पर करीब 82 वारदातों को अंजाम दिया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर करीब 52 घटनाओं को हल कर बरामदगी कर ली गई है और यह आंकड़ा 100 तक पहुंच सकता है। ये चोरी के अाभूषण कपूरथला के दो ज्वैलर्ज को बेच देते थे जो इनसे चोरी का सामान कम दाम में खरीद लेते थे। पुलिस ने उनके नामजद कर लिया है। आरोपियों की निशादेही पर एक लाख रूपये, चार बाइक, 39 मोबाईल फोन, तीन टैबलेट्स, तीन एलईडी, विभिन्न वाहनों की चोरी की गई 9 आरसी बरामद की है।