चंडीगढ़, 28 अगस्त (ट्रिन्यू)
पंजाब में कोरोना वायरस फैलने से विगत 24 घंटों के दौरान 51 व्यक्तियों की मौत हो गई। मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1307 हो गई है। आज राज्य में कुल 1555 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सर्वाधिक 12 मौत अमृतसर में हुईं। लुधियाना में 11, जालंधर और पटियाला में 5-5, फाज़िल्का, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, मानसा, संगरूर और तरनतारन में 2-2, और बठिंडा, होशियारपुर, कपूरथला, नवांशहर, बरनाला, मोहाली में एक-एक व्यक्ति की मौत कोराना से हो गई। आज जालंधर में सर्वाधिक 211, गुरदासपुर में 182, फिरोज़पुर में 84, अमृतसर में 81, फतेहगढ़साहिब में 65, मुक्तसर में 61, मोगा में 54, कपूरथला में 46, बरनाला में 40, फाजिल्का में 37, मानसा में 30 और संगरूर में 25 नए मामले सामने आए। अब तक प्रदेश में कुल 49378 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
पठानकोट में 37 लोग पॉजिटिव
पठानकोट (निस) : शुक्रवार को पठानकोट में कोरोनावायरस के 37 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर ने बताया कि आज अमृतसर से 553 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 13 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार तक 1108 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें से 774 लोग करोना रिकवर होकर घरों को लौट चुके हैं। कोरोना के कारण मृत्यु को प्राप्त होने वालों की संख्या 23 है। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन केंद्र में पठानकोट से संबंधित 311 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।
बठिंडा में चार और की गई जान
बठिंडा (निस) : गत 24 घंटों में जिले में कोविड-19 से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन व्यक्ति बठिंडा नगर और एक गोनियाना मंडी के थे।
होशियारपुर में 58 नए मामले, 1 मौत
होशियारपुर (निस) : जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के 58 नए मामले पाए गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई। सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि इनमें से 19 मामले होशियारपुर शहर से संबंधित हैं। नई आबादी होशियारपुर की 62 वर्षीय निवासी महिला 26 अगस्त को पॉजिटिव पाई गई थी, जिसकी शुक्रवार को मौत हो गई।