होशियारपुर, 14 दिसंम्बर (निस)
दसूहा के माता रानी चौक में स्थित महाजन गिफ्ट सेंटर में बीती रात बिजली का शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई। दुकान मालिक यशपाल ने बताया कि रात ढाई बजे के करीब राधे चौपाटी वालों ने उन्हें सूचना दी, जिस पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। आग इतनी बढ़ गई कि उच्ची बस्सी, होशियारपुर से भी फायर ब्रिगेड मंगवाई गई मगर तब तक आग ने सब कुछ को राख कर दिया। डीएसपी दसूहा ने बताया कि अगर किसी की लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ आशीष शर्मा ने बताया कि उनके पास तारों के बारे शिकायत दुकानदार द्वारा आई थी जिसे ठीक कर दिया गया था। जेई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि दुकान मालिक द्वारा उन्हें लाईन में कुछ खराबी होने की शिकायत दी गई थी जिसे ठीक कर दिया गया था।