नवांशहर (एजेंसी) : नवांशहर के एक सरकारी विद्यालय के पांच और बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 19 हो गई। जिला महामारीविद जगदीप सिंह ने बताया कि तहसील के सालोह में गवर्नमेंट हाई स्कूल के 110 विद्यार्थियों के नमूने लिए गए थे, जिनमें से पांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। सरकारी विद्यालय के 14 विद्यार्थियों और तीन शिक्षकों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद इसे अभी बंद कर दिया गया है।
होश्यिारपुर में एक ने तोड़ा दम
होश्यिारपुर (निस) : सिविल सर्जन डाॅ. रणजीत सिंह ने बताया कि जिले में आज 8 नये केस सामने आये जबकि एक मरीज की मौत हो गई।