चंडीगढ़, 23 दिसंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब में आज फिर कोरोना केस बढ़कर 488 हो गये और 14 मरीजों की मौत भी हो गई। मोहाली में 105 नये केस मिले जबकि तीन ने दम तोड़ दिया। अमृतसर और होशियारपुर में भी 3-3 मरीजों की मौत हो गई।
जालंधर में 59, अमृतसर में 40, बठिंडा में 41, लुधियाना में 30, पठानकोट-गुरदासपुर में 33-33 होशियारपुर में 20, पटियाला में 48 केस मिले जबकि रोपड़ व मुक्तसर में 13-13 और कपूरथला में 12 नये केस मिले।
होशियारपुर में 3 मरीजों की मौत
होशियारपुर/लुधियाना (निस) : होशियारपुर में 20 नये कोविड केस आये जबकि तीन की मौत हो गई है। उधर, लुधियाना में भी कोरोना नें एक की जान ले ली और 31 नये मामले सामने आये।