राजपुरा (निस) :
शम्भू पुलिस ने अन्य राज्यों से पंजाब में बिकने वाले चावल की 400 बोरियांं बोगस बिलों द्वारा सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के अारोप में सहायक फूड सप्लाई अधिकारी शिल्पा गोयल की शिकायत पर ट्रक चालक शेख सालिक निवासी बंगाल, सीएल ट्रेडर्ज बंगाल व मैसर्ज आरके इंडस्ट्रीज फाजिल्का के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फूड सप्लाई अधिकारी ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आने वाले चावल व धान आदि की रोकथाम के लिये पुलिस व उनकी टीम की ओर से शम्भू बैरियर महमूदपुर के पास नाका लगाया हुआ था कि वहां से गुजरे ट्रक को पुलिस अधिकारियां ने रोककर जांच की तो ट्रक से 400 बोरी परमल चावल बरामद हुआ।