राजीव तनेजा/ गुरतेज प्यासा
चंडीगढ़, संगरूर, 2 अक्तूबर
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ‘सेहतमंद पंजाब’ अभियान की शुरुआत की। इसके तहत 550 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के 40 सरकारी अस्पतालों को हाईटेक बनाया जाएगा। पटियाला में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है, आज से पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के दौरान जनता को जो गारंटी दी थी, उसे एक-एक कर पूरा कर रहे हैं। जनसभा से पहले, मुख्यमंत्री मान और केजरीवाल ने पटियाला में माता कौशल्या अस्पताल में स्पेशल यूनिट का उद्घाटन किया। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
मान ने ऐलान किया कि एक वर्ष के भीतर राज्य के सभी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा, राज्य सरकार दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गहन चिकित्सा इकाई (ईआईसीयू) प्रणाली शुरू करने जा रही है।’ उन्होंने कहा सेहतमंद पंजाब मिशन के तहत, राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को नया रूप दिया जाएगा। पंजाब देश का पहला राज्य होगा जो सरकारी अस्पतालों में रोगी सुविधा केंद्र शुरू करने जा रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 18 महीनों में भगवंत सिंह मान की सरकार राज्य में हर क्षेत्र में बड़ी क्रांति लायी है। उन्होंने सरकारी स्कूलों को ‘स्कूल आफ एमिनेंस’ में तबदील करने के लिए भी मान सरकार की सराहना की।
किसी नेता नहीं, नशे के खिलाफ है लड़ाई : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ड्रग्स मामले में पंजाब कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी पर विपक्ष के निशाने पर आये सीएम भगवंत मान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वे किसी दल या नेता के खिलाफ नहीं, बल्कि मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘तीन-चार दिन पहले मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपों का सामना करने वाले एक प्रमुख व्यक्ति को पकड़ा गया। सभी दल भगवंत मान को निशाना बना रहे हैं और प्रश्न कर रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या नशा तस्करों को पकड़ा जाना चाहिए या नहीं?’ उन्होंने कहा कि नशों ने हमारे युवाओं और पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है… हम किसी भी कीमत पर मादक पदार्थों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राज्यपाल को जल्द देंगे खर्च का ब्योरा
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि वह राज्य में खर्च किए गये 50,000 करोड़ रुपये का पूरा विवरण जल्द ही राज्यपाल को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे राज्यपाल ने कभी भी पिछली सरकारों से यह विवरण मांगने की कोशिश नहीं की, लेकिन फिर भी वह जल्द ही उनको विवरण देंगे।
युवाओं को स्वरोजगार के लिए बस परमिट देगी सरकार
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य के युवाओं के लिए स्वरोजगार के नये रास्ते खोलते हुए पंजाब सरकार की तरफ से जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की तरफ जाने के लिए मिनी बसों के परमिट दिए जाएंगे। पंजाब सरकार की तरफ से बिना ब्याज 2000-3000 बसें युवाओं को स्पॉन्सर की जाएंगी।