बठिंडा (निस) :
पूर्व विधायक जसमेल सिंह का भतीजा स्वर्णजीत सिंह नंबरदार जो विधानसभा क्षेत्र भुच्चो मंडी से सम्बंधित है, ने कांग्रेस छोड़ शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने उनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती बादल ने कहा कि लोग कांग्रेस की नीतियों से निराश हैं। कांग्रेस पार्टी ने पिछले पांच सालों में राज्य व जनता का कोई भला नहीं किया बल्कि राज्य बहुत पिछड़ गया है। पंजाब में अकाली-बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर 13 सूत्रीय कार्यक्रम लागू कर जन कल्याण की योजनाओं को लागू किया जाएगा।