राजपुरा, 16 फरवरी (निस)
बहावलपुर समाज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान नितिन खुराना ने कहा कि बीती 14 फरवरी को हुये निकाय चुनाव में प्रशासन बुरी तरह से फेल रहा है। सरकार अगर शांतिपूर्वक चुनाव नहीं करवा सकती तो चुनाव बिलकुल ना करवाये।
इस मौके पर रमेश बबला ने कहा कि जो इस चुनावों में धक्केशाही हुई है, बिरादरी इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। आने वाले दिनों में समाज के लोगों की मीटिंग कर इस पर विचार किया जायेगा।
इस मौके पर रघुनाथ राय, गीता कुमारी, संतोष देवी, वेद प्रकाश, शंकर, संजय, हरिंदर, करण, सुमित, जसप्रीत एवं अन्य लोग मौजूद रहे।