चंडीगढ़, 25 नवंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 31 और लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ 785 नये मरीज सामने आये हैं। हालांकि 444 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं। प्रदेश में इस समय 7129 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक 4684 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। बीते एक दिन के दौरान रोपड़ एवं गुरदासपुर में 4-4, जालंधर, होशियारपुर एवं पठानकोट में 3-3, मोहाली, मुक्तसर, नवांशहर, लुधियान तथा संगरूर में 2-2, बठिंडा, फरीदकोट, मानसा एवं पटियाला में 1-1 मरीज की मौत हुई है।
होशियारपुर में 3 की मौत, 26 नए पॉजिटिव
होशियारपुर (निस) : सिविल सजर्न डा. जसवीर सिंह ने बताया कि जिले में आज 1423 नये सैंपल लिए गए हैं । 26 नए केस सामने आने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 6847 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड -19 के अब तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 188821 हो गई है । उन्होंने बताया कि तीन और पॅजिटिव मरीजों की मौत होने से वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 247 हो गई है।
लुधियाना में 104 नये मामले, 2 की गई जान
लुधियाना (निस) : पिछले 24 घंटों में पंजाब के इस औद्योगिक शहर में कोरोना महामारी नें 2 लोगोंकी जान ली और 104 नये मामले सामने आये । जिला प्रशासन द्वारा आज शाम कहा गया है कि अब लुधियाना जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 ,346 और 888 दम तोड़ने वालों की है । विज्ञप्ति अनुसार आज कोरोना के 3544 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल जांच के लिए लिए गये । आज जिला में कोरोना के 856 एक्टिव मामले हैं और एक गम्भीर मरीज वेंटिलेटर पर है ।