चंडीगढ़/पंचकूला, 19 फरवरी (नस)
पंजाब विधानसभा के कल होने वाले चुनाव से पहले राज्य में ड्राई डे के दौरान अवैध शराब की तस्करी के आरोप में यूटी पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया से अारोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बुड़ैल के डबलू शर्मा के रूप में हुई, जो इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में अवैध शराब की 300 पेटियां ट्रक में लोड कर पंजाब ले जा रहा था। पुलिस ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली कि पंजाब चुनाव के चलते चंडीगढ़ से शराब की तस्करी की जाएगी। इस सूचना के आधार पर पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने टीम के साथ देर रात 12 बजे सेंट्रा माॅल के नजदीक वेरका प्लांट के बाहर नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान पुलिस ने टाटा 407 ट्रक को रोक कर जांच की तो उसमें छिपाकर रखी हुई अवैध शराब की पेटियां बरामद की। इन पेटियों में अलग-अलग ब्रांड की महंगी शराब रखी हुई थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छानबीन की। इससे पहले क्राइम ब्रांच ने बीती 7 फरवरी को 300 और 9 फरवरी को 90 पेटियां अवैध शराब की बरामद की थी।