संगरूर में अब तक 30 मामले दर्ज : डीसी
संगरूर, 19 मई (निस) जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए डीसी संदीप ऋषि के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने...
Advertisement
संगरूर, 19 मई (निस)
जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए डीसी संदीप ऋषि के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों, भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में लोगों को अवैध शराब से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि अनधिकृत शराब पीने से जान का खतरा हो सकता है, इसलिए इन इलाकों में नियमित रूप से सार्वजनिक घोषणाएं और बैठकें की जाएं। इस दौरान आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त गुलशन राय हुरिया ने बताया कि 1 अप्रैल 2025 से अब तक 30 मामले दर्ज किए गए हैं। आबकारी अधिकारियों दिलप्रीत सिंह चहल और लखमीर चंद ने बताया कि जिले में अभियान को सख्ती से चलाया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement
×