संगरूर, 31 अगस्त (निस)
सुनाम-लोंगोवाल मार्ग पर गांव शेरों के निकट भयानक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्ति और एक महिला सुनाम से अपने गांव नज़रों की तरह आ रहे थे कि किसी अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हो गई। यह तीनों गांव शेरों के निवासी थे। जब ये लोग शेरों कैंचियां से निकल रहे थे तो किसी अज्ञात वाहन ने इन के मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण तीनों को गंभीर चोटें आईं और दो व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि महिला ने सरकारी अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया। इस भयानक हादसे के दौरान 3 लोगों की मौत हो जाने के कारण गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम उपरांत मृतकों के परिजनों को सौंप दिये।