लुधियाना, 24 नवंबर (निस)
पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेहरा, सचिव महेंद्र अग्रवाल ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने व्यापारियों को सरकार द्वारा जारी वैट नोटिसों को लेकर राहत के लिए ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’ लागू करने की घोषणा की थी लेकिन एक महीना बीत जाने पर भी सरकार की ओर से स्कीम लागू नहीं की गई जिसे लेकर व्यापारियों में भारी रोष है। उन्होंने पंजाब सरकार को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर कैप्टन सरकार और वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने तीन दिन के अंदर वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू नहीं की तो पूरे पंजाब में व्यापार मंडल के बैनर तले रोष मार्च निकाले जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि अमृतसर जालंधर लुधियाना के व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ वहां के सांसदों, विधायकों और सरकार के बीच एक वार्ता हुई थी जिसमें कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जल्द ही वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू करने की घोषणा कर व्यापारियों को राहत देने की बात कही थी परंतु आज एक महीना बीत जाने पर भी न तो वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू हुई और न ही उसके लिए कोई नोटिफिकेशन जारी किया गया। उन्होंने कहा कि जब पंजाब में अकाली भाजपा सरकार थी तो तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू कर व्यापारियों को राहत दी थी। कांग्रेस सरकार के आते ही उन्होंने व्यापारियों को 2012-16 के वैट नोटिसों को लेकर अफसरशाही के कहने पर तंग करना शुरू कर दिया।