राजपुरा (निस) :
पटियाला पुलिस ने जेल में बंद अपराधियों के साथ संबंध रखने वाले तीन ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिन्होंने पिछले दिनों शम्भू के नजदीक हाईवे पर पिस्तौल की नोंक पर एक कार लूट ली थी। एसएसपी पटियाला डॉ संदीप गर्ग ने बताया कि एसपी डॉ महताब सिंह, डीएसपी अजयपाल सिंह की अगुवाई में सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर शमशिंदर सिंह की टीम की ओर से गिरफ्तार किये गये पवनदीन सिंह पवन गर्चा के खिलाफ पहले ही तीन केस दर्ज है। वह लुधियाना का रहने वाला है। दूसरा आरोपी लेबर का काम करने वाला मनविंदर ऊर्फ चमकोर सिंह अमृतसर का है। उस पर भी पांच केस दर्ज है। तीसरे आरोपी ड्राइवर रणयोध सिंह जोती के खिलाफ मोगा में तीन मामले चल रहे हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की कार, 6 कारतूस सहित 32 बोर की पिस्तौल,व एक अन्य पिस्तौल तथा वारदात के समय इस्तेमाल की गई एक स्विफ्ट कार बरामद की है।