अस्पतालों में उपलब्ध होंगी 280 तरह की दवाएं’
लुधियाना (निस) पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह नें आज स्थानीय सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की और जि़ला में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर और अधिक ऊंचा उठाने संबंधी विचार-विमर्श किया गया। इस...
Advertisement
लुधियाना (निस)
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह नें आज स्थानीय सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की और जि़ला में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर और अधिक ऊंचा उठाने संबंधी विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर उनके साथ उप मंडल मजिस्ट्रेट डॉ. हरजिन्दर सिंह, सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. जसबीर सिंह औलख, एस.एम.ओज, जि़ला प्रोग्राम अफ़सर के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कईअन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी तक 280 प्रकार की दवाएं सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होंगी, जिसमें से करीब 190 तरह की दवाएं जनवरी महीने के अंदर ही मुहैया करवा दी जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मरीज़ों की परेशानियां घटाने के लिए सभी दवाएंं अस्पताल के अंदर ही मिलेंगी और कोई भी दवा बाहर से नहीं खरीदनी पड़ेगी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

