लुधियाना ( निस ) : लुधियाना में आज कोरोना के कहर ने सभी को झिंझोड़ कर रख दिया। सिविल सर्जन के अनुसार पिछले 24 घंटों में शहर में 1773 नये संक्रमित मामले सामने आये और 26 व्यक्तियों ने दम तोड़ा । कोरोना का शिकार होने वालों में 18 इस शहर से जबकि शेष 8 संगरूर, चंडीगढ़, बठिंडा , जम्मू और दिल्ली से संबधित थे । आज लुधियाना जिला में महामारी के 8839 सक्रिय मरीज हैं और 147 वेंटिलेटर पर हैं
बठिंडा में 15 की मौत
बठिंडा (निस) : पिछले 24 घंटे में जिले में कोविड से 15 लोगों की मौत हो गई । इसके साथ ही जिले में उक्त महामारी से मरने वालों की संख्या 368 तक पहुंच गई है। यह जानकारी जिलाधीश वी श्रीनिवासन ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 653 नये पाॅजिटिव केस आए हैं तथा 269 कोरोना मरीज ठीक होकर घरों को लौट गए हैं। जिले में अब 5141 एक्टिव केस हैं। जिले में फैल रही कोरोना महामारी को देखते हुए वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आज सिविल अस्पताल, आदेश अस्पताल भुच्चो, स्थानीय इंद्राणी अस्पताल, दिल्ली हार्ट अस्पताल, गलोबल अस्पताल, बडियाल अस्पताल अरुण अस्पताल का दौरा किया ।
होशियारपुर जिले में 221 नये केस
होशियारपुर (निस) : सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने बताया कि जिले में 221 नए सकारात्मक रोगियों की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि अब जिले में सकारात्मक रोगियों की कुल संख्या 19113 तक पहुंच गई है। 6 और पॉजिटिव मरीजों की मौत होने से अब तक जिले में वायरस के प्रभाव से अपनी जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 733 तक पंंहुच गई है।
कपूरथला में 129 मामले आए
कपूरथला (निस) : शनिवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार को 129 कोरोना पीड़ित आने से पीड़ितों की कुल संख्या 12478 तक पहुंच गई है। सिविल सर्जन डा. परमिंदर कौर ने बताया कि इस समय जिले में 1022 एक्टिव केस चल रहे हैं।