भीषण टक्कर में 2 युवकों की मौत
संगरूर (निस) पटियाला जिले के गांव करहाली साहिब में बीती रात एक मोटरसाइकिल की जेसीबी मशीन से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने बताया कि तेजिंदर सिंह और...
Advertisement
संगरूर (निस)
पटियाला जिले के गांव करहाली साहिब में बीती रात एक मोटरसाइकिल की जेसीबी मशीन से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने बताया कि तेजिंदर सिंह और अमृत सिंह पटियाला में एक केमिस्ट की दुकान पर काम करते थे। बीती रात जब वे काम से लौट रहे थे तो सामने से तेज रफ्तार जेसीबी मशीन से उनकी टक्कर हो गई। गांववासियों ने बताया कि उन्होंने इस खतरनाक और खूनी हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी है। ड्यूटी अफसर एएसआई गुरबाज सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे यह जेसीबी मशीन रामनगर से आगे जा रही थी, जिसकी मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें तेजिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अमृतपाल सिंह ने राजिंदरा अस्पताल पटियाला में अंतिम सांस ली।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

