होशियारपुर (निस) : जिले में मंगलवार को 61 नए कोविड मरीज पाए गए जबकि दो लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह ने कहा कि होशियारपुर जिले से 61 नए कोविड-19 मामलों में से 20 मामले होशियारपुर शहर के बहादुरपुर, हरि नगर, संत फरीद नगर, स्कीम नंबर 1, मिलाप नगर, गौतम नगर और बीएसएनएल कॉलोनी पिपलांवाला भगवान दास रोड और अनमोल नगर क्षेत्र से संबंधित हैं। इसके अलावा गढ़शंकर से 4, मुकेरियां से 2, दसूहा से 6, हाजीपुर से 4, टांडा से 5, भुंगा से 2, मुस्तापुर से 4 मामले पाए गए हैं जबकि शेष 14 मामले विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से संबंधित हैं। कोविड-19 के चलते पालदी ब्लॉक से संबंधित 61 वर्षीय व्यक्ति की जालंधर के निजी अस्पताल में मौत हो गई है, जबकि राजिंद्रा अस्पताल पटियाला में एक अन्य 80 वर्षीय मुग्गोवाल निवासी व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।