Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 की मौत

2 died after being hit by an unknown vehicle
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
संगरूर (निस) : संगरूर जिले में दो स्थानों पर अज्ञात वाहनों से हुई टक्कर के सिलसिले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पहले मामले में, सुनाम के निकट बिष्णुपुरा गांव के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार चालक की मौत हो गई। दातेवास निवासी सुखमिंदर सिंह ने सदर पुलिस स्टेशन बुढलाडा में शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि उनका बेटा गगनदीप सिंह इलाके में एक निजी उद्योग में ड्राइवर के रूप में काम करता था। उसने सामान फैक्टरी के वाहन में लोड कर लिया था और उसे राजपुरा के लिए छोड़ रहा था। लौटते समय बिशनपुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने कार को सामने से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गगनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सिटी थाना सुनाम पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इसके अलावा अज्ञात वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

‌ महिला की मौत, दिड़बा से खानलाकलां मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला की मौत हो गई, जबकि पुरुष घायल हो गया। मानसा जिले के कासनपुर छीना निवासी केवल सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी सोनी कौर के साथ गांव घनौर राजपूत से खनाल कलां जा रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल खराब हो गई। इसी दौरान उन्होंने राहगीर कुलदीप सिंह निवासी लाधुवास, जिला अपर्णा से लिफ्ट मांगी तथा अपनी पत्नी सोनी कौर को भी साथ भेज दिया, लेकिन रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सोनी कौर की मौत हो गई, जबकि कुलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisement
×