होशियारपुर, 14 नवंबर ( निस)
पुलिस ने एक फाइनांसर के बेटे की हत्या में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या पुरानी रंजिश को लेकर मृतक अार्यन के सहपाठी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर घटना से पहले हुए मामूली तकरार के बाद की थी। एसएसपी कुलवंत सिंह हीर ने बताया कि मोहल्ला हरि नगर निवासी हंसराज हंस ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा आर्यन हंस 10 नवंबर को घर से बाहर गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। पुलिस ने शिकायत की जांच करते हुए 12 नवंबर को भंगी चोआ से आर्यन हंस का शव बरामद किया था। तेजवीर सिंह हुंदल एसपी (जांच), डीएसपी सीटी प्रवेश चोपड़ा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। प्रकरण की जांच के बाद आरोपी दलवीर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी मोहल्ला काली कांबली फतेहगढ़ और मनमिंदर सिंह निवासी बस्सी मरूफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मनमिंदर सिंह शुरू से ही आर्यन हंस के साथ स्कूल में पढ़ता था और दोनों के बीच शुरू से ही आपसी रंजिश थी। घटना के दिन आर्यन पहले सरकारी कॉलेज में मनमिंदर सिंह के पास गया, वहां से मनमिंदर सिंह और आर्यन एक एक्टिवा पर गये जबकि दलवीर सिंह अपनी एक्टिवा पर उनके साथ चल पड़ा। आर्यन वहां से कड़ा लेने के बात कहकर एक दुकान में उनके साथ गया और वहां से तीनों ने 500 रूपये में एक खंजर खरीदा। इसके बाद तीनो भंगी चोआ में चले आए, जहां उन्होंने सिगरेट पी और इसी दौरान मनमिंदर और आर्यन में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। मनमिंदर सिंह ने हाथापाई के दौरान खंजर से उस पर हमला बोल दिया। दलवीर सिंह ने उसके सिर पर पत्थर से दो-तीन वार कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।