लुधियाना (निस) :
लुधियाना में 15 लोगों की मौत हो जाने से कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बुधवार को 674 तक पहुंच गया। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि आज लुधियाना में कोरोना के 289 नये मामले सामने आये। उन्होंने बताया कि आज जिन 15 मरीजों ने दम तोड़ा उनमें 13 लुधियाना के और एक फिरोजपुर तथा एक पठानकोट से संबंधित था। उन्होंने बताया कि लुधियाना शहर में अब तक 535 मरीज दम तोड़ चुके हैं जबकि 139 अन्य जिलों व राज्यों से संबंधित हैं। जिले में इस समय 1819 एक्टिव मामले हैं।