होशियारपुर (निस) : सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने बताया कि जिले में आज फ्लू जैसे संदिग्ध लक्षणों वाले लोगो के 917 सैंपल लिए गए जबकि 812 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद 13 नये पॉजिटिव मरीजों के केस आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 8193 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के आज तक लिए गए कुल सैपलों की संख्या 2,90,288 हो गई है जबकि लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 2,82,588 सैंपल नेगेटिव, जबकि 1209 सैपलों की रिपोर्ट का इंतज़ार है, 184 सैंपल इनवैलिड हैं।
डा. सिंह ने बताया कि जिले में दो और पॉजिटिव मरीजों की मौत होने से वायरस के प्रभाव से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 351 हो गई है। एक्टिव केसाें की संख्या 93 है, जबकि ठीक होकर अपने घरों को गये मरीजों की संख्या 7808 है। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने बताया कि जिले में आज 13 नये पॉजिटिव मरीज़ आये हैं जिसमें से 4 केस शहर के साथ संबंधित है।
लुधियाना में 26 नये मामले
लुधियाना (निस) : गत 24 घंटों में लुधियाना में कोरोना के 26 नये मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। जिलाधीश वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि अब लुधियाना में कोरोना के 332 एक्टिव मामले हैं।
बठिंडा में 46 एक्टिव मामले
बठिंडा (निस) : जिले में कोविड-19 के अब सिर्फ 46 एक्टिव केस हैं जबकि 226 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी जिलाधीश बी श्रीनिवासन ने दी। पिछले 24 घंटों में पांच कोरोना मरीज ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं। जिलाधीश ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन करें व लापरवाही न करें।